हिमाचल प्रदेश नायब तहसीलदार (मुख्य) परीक्षा, 2018 की परीक्षा तिथियां घोषित [ Exam Dates are announced for HP Naib tessildar (Mains) Exam 2018]

Posted on October 2nd, 2018

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नायब तहसीलदार (प्रारंभिक)परीक्षा जो 17 जून 2018 को संपन्न हुई थी; में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नायब तहसीलदार (मुख्य) परीक्षा, 2018 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गईं हैं। यह परीक्षा 9 व 12 अक्टूबर को शिमला में निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों पर एक ही सत्र (सेशन) में होगी। संबंधित सूचना की आधिकारिक प्रति लिंक Notice अथवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in पर देखी जा सकती है।