सिविल सेवा (मुख्य)परीक्षा,2020 परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित (Application Invited for Civil Services (Mains) Examination,2020)
Posted on October 29th, 2020
संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा,2020 परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है,सिविल सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा-2020 के परिणामों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चुने गये अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र (Detailed Application Form) भरना होगा, जिसे Apply now के माध्यम से भरा जा सकता है। विस्तृत आवेदन-पत्र दिनांक- 28/ 10/ 2020 से लेकर 11/ 11/ 2020 शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे ।
इस परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें-