उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक(प्रारंभिक) परीक्षा,2019 की की उत्तर कुंजी जारी (Answer Key Released For UKACF (Prelims),2019)
Posted on November 14th, 2019
दिनाङ्क 3-11-2019 को सम्पन्न हुयी उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक(प्रारंभिक) परीक्षा,2019 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है,सम्बन्धित अभ्यर्थी AnswerKey लिंक पर पर इसे देख सकते है।यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है,आपत्ति दर्ज करने के लिये अभ्यर्थी पूरी प्रक्रिया Official website के माध्यम से देख सकते हैं।
परीक्षा के विषय में अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें-
उत्तराखंड वन संरक्षक परीक्षा (UK ACF)