अन्तर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (24-Aug-2020)
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस: 21 अगस्त
(World Senior Citizens Day: August 21)

Posted on August 24th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

World Senior Citizen Day: हर साल 21 अगस्त को विश्व स्तर पर विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। यह दिवस वृद्ध लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, जैसे कि उम्र के साथ गिरते स्वास्थ्य और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार और समर्थन, सम्मान और वरिष्ठों नागरिकों की उपलब्धियों को सम्मनित और उन्हें पहचानने के लिए मनाया जाता है। इसके अलावा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस समाज में वृद्ध लोगों के योगदान को चिन्हित करने के लिए भी मनाया जाता है।

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 14 दिसंबर, 1990 को इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया था। इस दिन की शुरुआत आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1988 में वरिष्ट नागरिकों और उनके मुद्दों को समर्पित करने के लिए की थी।