राष्ट्रीय समसामयिकी 1(13-Mar-2023)
विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफ़ॉर्म
(World's Longest Railway Platform)

Posted on March 13th, 2023 | Create PDF File

hlhiuj

कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी ने विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया। 

 

पीएम ने श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन पर स्थित 1,507-मीटर लंबे प्लेटफ़ॉर्म को देश को समर्पित किया।

 

श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी (Shree Siddharoodha Swamiji) हुबली जंक्शन इंडियन रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में आता है। 

 

यह रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है और इसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। 

 

इस दौरान पीएम ने आईआईटी धारवाड़ का भी उद्घाटन किया।

 

दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफ़ॉर्म :

 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए इस प्लेटफ़ॉर्म को बनाने में ₹20 करोड़ की लागत आई है। 

 

इसका विकास हुबली यार्ड के पुनर्निर्माण के हिस्से के रूप में किया गया है।

 

श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन पर ट्रेनों की आसान आवाजाही की सुविधा के लिए, फरवरी 2021 में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ यार्ड रीमॉडेलिंग का कार्य आरंभ किया गया था।

 

पीएम मोदी ने साथ ही होसपेटे-हुबली-तीनाईघाट (Hosapete–Hubballi-Tinaighat) खंड की विद्युतीकरण परियोजना का भी उद्घाटन किया, जिसकी लागत 519 करोड़ थी। 

 

इस अवसर पर पीएम ने पुनर्विकसित होसपेटे रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया।

 

होसपेटे-हुबली-तीनाईघाट रूट कर्नाटक का एक प्रमुख कोयला मार्ग है, जो स्टील प्लांट और थर्मल पावर प्लांट को मोरमुगाओ पोर्ट से जोड़ता है। 

 

इस डबल-लाइन ट्रैक के विद्युतीकरण से क्षेत्र को कार्बन न्यूट्रल बनाने में मदद मिलेगी।

 

एक साथ दो ट्रेनों का हो सकेगा संचालन :

 

हुबली यार्ड के पुनर्निर्माण के हिस्से के रूप में तीन नए प्लेटफॉर्म जोड़े गए हैं, पहले इनकी संख्या 5 थी जो अब बढ़कर 08 हो गयी है।

 

08 नंबर प्लेटफॉर्म की लम्बाई 1507 मीटर है, जिसे दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का गौरव हासिल हुआ है। 

 

दुनिया के इस सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म से एक साथ इलेक्ट्रिक इंजन वाली दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है। 

 

इसकी मदद से स्टेशन में प्रवेश के बाद यात्रियों के समय की बचत होगी।

 

हुबली :

 

श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी रेलवे स्टेशन हुबली, उत्तरी कर्नाटक का एक महत्वपूर्ण जंक्शन है। 

 

हुबली, उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र का एक प्रमुख व्यापारिक और वाणिज्यिक केंद्र है जिस कारण इस तरह के डेवलपमेंट का महत्व और बढ़ जाता है। 

 

यह स्टेशन बेंगलुरु, होसपेटे और वास्कोडीगामा/बेलगावी को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण जंक्शन है।