सूचना के अधिकार की आवश्यकता के कारण क्या है ? (What is the reason for the need for right to information?)

Posted on April 6th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

सूचना के अधिकार की आवश्यकता के कारण 

(Reason for the need for right to information)

 

सूचना के अधिकार की आवश्यकता का सर्वप्रथम आधार यह है कि यह शासन प्रक्रियाओं के बारे में लोगों की जानकारी को बढ़ाकर लोगों में सशक्तीकरण लाता है। यह खुले शासन के लिए आवश्यक दशाओं का निर्माण करता है। जो लोकतंत्र की आधारशिला बनती है। सूचना का अधिकार सरकार में जनता के अधिकार को बढ़ाता है जो लोकतांत्रिक शासन का महत्वपर्ण आधार है। यह नागरिकों को सरकार में होने वाली घटनाओं की जानकारी प्राप्त करने में समर्थ बनाता है और सरकार में निर्णय निर्धारण प्रक्रिया की गोपनीयता को डटाकर लोक नीति-निर्माण और प्रशासन में सह-हिस्सेदार बनाता है। इससे लोकहित में समग्र शासन की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद मिलती है। सूचना के अधिकार से सरकार की गुणवत्ता में एक परिवर्तन आया है और जनता तक खुली और पारदर्शी पहुंच के कारण जनता की आवश्यकताओं के प्रति जवाबदेही और अनुक्रियाशीलता सुनिश्चित हुई है। यह प्रशासन एवं जनता के बीच की दूरी को कम करता है, प्रशासनिक निर्णय-निर्माता में जनहित को प्रोत्साहन प्रदान करता है एवं भ्रष्टाचार के अवसरों को घटाता है। यह प्रशासन को जनता की आवश्यकताओं के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है। यह लोक सेवकों के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के अवसरों को भी कम करता है।