राष्ट्रीय समसामयिकी 3 (16-October-2021)
हुनर हाट में स्थापित होगी विश्वकर्मा वाटिका
(Vishwakarma Vatika will be established in Hunar Haat)

Posted on October 17th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारत सरकार ने कारीगरों और शिल्पकारों के सदियों पुराने कौशल की भारत की गौरवशाली विरासत की रक्षा, संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक "हुनर हाट (Hunar Haats)" पर "विश्वकर्मा वाटिका (Vishwakarma Vatika)" स्थापित करने का निर्णय लिया है।

 

इस तरह का पहला "विश्वकर्मा वाटिका" 16 से 25 अक्टूबर, 2021 तक रामपुर, उत्तर प्रदेश में "हुनर हाट" में स्थापित किया गया है।

 

यह नाम हिंदू देवता "विश्वकर्मा" से लिया गया है, जिन्हें आर्किटेक्ट्स के भगवान के रूप में पूजा जाता है।

 

विश्वकर्मा वाटिका :

 

"विश्वकर्मा वाटिका" का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) द्वारा 16 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा।

 

नई पहल देश भर के कुशल कारीगरों, मूर्तिकारों, राजमिस्त्रियों, लोहारों, बढ़ई, कुम्हारों और अन्य कारीगरों को सिंगल स्टॉप प्लेस प्रदान करेगी, ताकि भारत की पारंपरिक कला और शिल्प और सुरुचिपूर्ण स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों का लाइव प्रदर्शन किया जा सके।