राष्ट्रीय समसामियिकी 3 (21-Feb-2021)
‘विश्वभारती’
('Vishwabharati')

Posted on February 21st, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* ‘विश्वभारती’, भारत के पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में स्थित, एक सार्वजनिक शोध हेतु केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान है।

 

* ‘विश्वभारती’ की स्थापना रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी, इन्होने इसे ‘विश्व-भारती’ नाम दिया था, जिसका अर्थ है, ‘विश्व का भारत के साथ समागम’।

 

* वर्ष 1951 में संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्व-भारती को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया था।