अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (22-July-2021)
उपराष्ट्रपति ने संबोधित किया विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन 2021
(Vice President addresses World University Summit 2021)

Posted on July 22nd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन (World Universities Summit) का उद्घाटन किया और संबोधित किया।

 

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास (Union Education and Skill Development) मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने भी शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।

 

शिखर सम्मेलन का आयोजन सोनीपत (Sonipat), हरियाणा (Haryana) में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (O.P. Jindal Global University) द्वारा किया गया था।


शिखर सम्मेलन का विषय "भविष्य के विश्वविद्यालय: संस्थागत लचीलापन, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक प्रभाव का निर्माण (Universities of the Future: Building Institutional Resilience, Social Responsibility and Community Impact”) था।

 

विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन 2021 ने 150 से अधिक विचारशील नेताओं को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान किया ताकि उन तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा सके जिससे उच्च शिक्षा संस्थान संस्थागत लचीलापन, सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक प्रभाव के प्रति अपनी दृष्टि और प्रतिबद्धता को मजबूत कर सकें।