अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (9-Apr-2020)
अमेरिकी सांसदों ने कोरोना वायरस संकट के बीच वैश्विक पशु बाजारों पर प्रतिबंध की मांग की
(US lawmakers call for a ban on global animal markets amid Corona virus crisis)

Posted on April 10th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

अमेरिका के सर्वदलीय सांसदों के एक समूह ने चीन से कहा है कि वह अपने सभी पशु बाजार (वेट मार्केट) तत्काल बंद कर दें क्योंकि यहां से जानवरों से बीमारी इंसानों तक पहुंचने का बहुत जोखिम है।

 

वेट मार्केट कहे जाने वाले बाजारों में विभिन्न प्रकार के ताजा गोश्त के साथ स्तनपायी, सृप, मछलियां इत्यादि जिंदा बेची जाती हैं।

 

अमेरिका में चीन के राजदूत क्युई तिनाकाई को लिखे पत्र में सीनेटरों ने कहा, ‘‘हम पत्र में चीन से यह आवश्यक अनुरोध करते हैं कि वेट बाजारों को तत्काल बंद करे क्योंकि इनसे पशुओं की बीमारियां (जूनोटिक डिसीज) इंसानी आबादी तक पहुंचने का जोखिम है।’’

 

इन 11 सीनेटरों के समूह में रिपब्लिक पार्टी के मिट रोमनी, लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेटिक पार्टी के क्रिस कून्स शामिल है।

 

इससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी ऐंड इन्फेक्शस डिसीज के निदेशक डॉ. एंथनी फॉसी ने इन बाजारों को बंद करने को कहा था।