थिमैटिक कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट (Thematic Convergence Project)

Posted on March 24th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

थिमैटिक कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट (Thematic Convergence Project)-

 

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पंचायती राज मंत्रालय के साथ मिलकर लिंगानुपात की दृष्टि से देश के अतिसंवेदनशील 12 जिलों में गिरते बाल लिंगानुपात को रोकने के लिए थिमैटिक कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिंगानुपात स्तर में वृद्धि करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को सहभोगी बनाया गया है। देश के जिन 12 जिलों को इसमें शामिल किया गया है वे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, ओडीशा, महाराष्ट्र एवं जम्मू-कश्मीर से संबंधित हैं।


जिलास्तर पर नियुक्त किए जाने वाले जेंडर कन्वर्जेंस अधिकारी जिला,ब्लॉक एवं ग्रामस्तर के विभिन्‍न विभागों के साथ मिलकर लिंगानुपात सुधारने का कार्य करेंगे।