आधिकारिक बुलेटिन - 2 (15-Dec-2018)
जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में अत्यधिक ऊंचाई वाले औषधीय पौधों के संस्थान की आधारशिला रखी गयी

Posted on December 15th, 2018 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येसो नाईक और प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में अत्‍यधिक ऊंचाई वाले औषधीय पौधों के संस्थान (आईएचएएमपी) की आधारशिला रखी।  

 

भद्रवाह क्षेत्र की आकर्षक हरी-भरी घाटियों में स्‍थापित होने वाली इस प्रतिष्ठित परियोजना की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद येसो नाईक ने कहा कि अत्‍यधिक ऊंचाई पर पाए जाने वाले औषधीय पौधों के शोध के मामले में यह संस्‍थान अग्रणी होगा। इस मौके पर, डॉ जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए औषधीय पौधों की खेती के मामले में आय का प्रमुख स्रोत सिद्ध होगी।

 

इसके पश्‍चात दोनों मंत्रियों ने किश्तवार में एक आयुष अस्पताल की स्थापना की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर श्री नाईक ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को अस्पताल के माध्‍यम से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।