खेल समसामियिकी 1 (1-Oct-2019)
सुमित नागल ने एटीपी चैलेंजर खिताब जीता
(Sumit Nagal wins ATP Challenger title)

Posted on September 30th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने स्थानीय दावेदार फाकुदो बोगनिस को सीधे सेटों में हराकर यहां 54160 डालर इनामी एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।

 

हरियाणा के 22 साल के सातवें वरीय नागल ने आठवें वरीय बोगनिस को एक घंटा और 37 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

 

नागल के करियर का यह दूसरा एटीपी चैलेंजर खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था।

 

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने नागल को बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सुमित नागल का शानदार प्रदर्शन। एटीपी ब्यूनस आयर्स चैलेंजर खिताब जीतने के लिए मैं उन्हें तहेदिल से बधाई देता हूं। सुमित नागल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 135 में जगह बनाएंगे।’’

 

इस प्रतिभावान युवा खिलाड़ी ने सोमवार को 26 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 135वीं रैंकिंग हासिल की।

 

नागल ने पिछले महीने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करते हुए अमेरिकी ओपन के पहले दौर में महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी थी।