शासन व्यवस्था में शीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल (Stress on quick decision making in governance)

Posted on April 6th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

शासन व्यवस्था में शीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल
(Stress on quick decision making in governance)

 

12वीं पंचवर्षीय योजना के दृष्टिकोण प्रपत्र में स्पष्ट किया गया है कि विभिन्‍न स्तरों पर प्रशासनिक प्रक्रियाओं की गहराई से समीक्षा करने की जरूरत है ताकि शीघ्र निर्णय लेना सुनिश्चित हो सके,जिससे देश की विकास सम्बन्धी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाया जा सके। प्रशासनिक प्रणाली को शासन में कार्यकुशलता को बढ़ावा देने और बड़ी विकास परियोजनाओं में लागत को बढ़ने से रोकने के लिए अविलम्ब निर्णय लेने को बढ़ावा और प्रोत्साहन देना चाहिए। इसके लिए यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि प्रशासनिक प्रणाली और लोकाचार, लोक सेवकों को संरक्षण प्रदान करें जो नेकनीयत और विश्वास से काम करते हैं।