राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (27-January-2022)
स्पाइस एक्सचेंज पोर्टल
(Spice Exchange Portal)

Posted on January 27th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में भारतीय मसाला बोर्ड (Spice Board of India) द्वारा स्पाइस एक्सचेंज पोर्टल (Spice Xchange India) लॉन्च किया गया है।

 

यह पोर्टल वैश्विक स्तर पर भारतीय मसाला निर्यातकों और खरीदारों के मध्य एक मीटिंग पॉइंट के रूप में कार्य करेगा जो देश में अपनी तरह का पहला प्लेटफाॅर्म है।

 

इस प्लेटफाॅर्म को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।

 

इस  पोर्टल में खरीदारों व विक्रेताओं को जोड़ने के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है।

 

यह मसाला निर्यात बढ़ाने के सरकारी प्रयासों में मूल्यवर्द्धन को बढ़ावा देगा।

 

स्पाइस बोर्ड की स्थापना स्पाइसेस बोर्ड एक्ट, 1986 के तहत की गई थी।

 

यह बोर्ड वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्य करता है।

 

भारत के कुल बागवानी निर्यात में मसालों का योगदान 41% है।

 

भारतीय कृषि वस्तुओं में मसाले चौथे स्थान पर हैं।

 

पहले तीन स्थानों पर क्रमशः समुद्री उत्पाद, गैर बासमती चावल और बासमती चावल हैं।