अन्तर्राष्ट्रीय समसामियिकी 4 (27-Nov-2020)
स्कॉटलैंड, मुफ्त सैनिटरी पैड व टैम्पोन प्रदान करने वाला पहला राष्ट्र
( Scotland, the first nation to provide free sanitary pads and tampons)

Posted on November 27th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* स्कॉटलैंड, मासिक धर्म गरीबी (Period Poverty) के खिलाफ एक कदम उठाने वाला विश्व का पहला राष्ट्र बन गया है।

 

* पीरियड पावर्टी (Period Poverty) का तात्पर्य उस स्थिति से है, जिसके तहत महिलाएं मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव को प्रबंधित करने के लिए सैनिटरी पैड या टैम्पोन जैसे उत्पादों का प्रयोग करने में समर्थ नहीं होती है।

 


* पीरियड प्रोडक्ट्स (फ्री प्रोविजन) स्कॉटलैंड बिल, के पारित होने के पश्चात टैम्पोन और सैनिटरी पैड्स, सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों और फार्मेसियों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त उपलब्ध होंगे।

 

* इससे करदाताओं पर लगभग 24 मिलियन पाउंड (2,36,51,54,024 रुपये) वार्षिक का भार पड़ेगा।