खेल समसामियिकी 1 (7-Nov-2019)
रोहित 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने
(Rohit becomes first Indian male cricketer to play 100 T20 Internationals)

Posted on November 8th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने।

 

यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान टीम की अगुआई करते हुए रोहित ने यह उपलब्धि हासिल की।

 

पाकिस्तान के शोएब मलिक एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम पर 111 मैच दर्ज हैं।

 

रोहित के नाम पर इस मैच से पहले 2452 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज थे जिससे वह इस प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली 2450 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

 

मुंबई के इस बल्लेबाज ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था।

 

राष्ट्रीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एकमात्र अन्य भारतीय हैं जिन्होंने टी20 प्रारूप में 100 या इससे अधिक मैच खेले हैं।