पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1 (27-January-2022)
रामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को राजस्थान के चौथे बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया जाएगा
(Ramgarh Wildlife Sanctuary to be notified as the fourth tiger reserve of Rajasthan)

Posted on January 27th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य (Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary), जो देश में प्रस्तावित पांच स्थलों में से एक है, को रूस के व्लादिवोस्तोक में होने वाले ग्लोबल टाइगर समिट से पहले औपचारिक रूप से टाइगर रिजर्व (टीआर) के रूप में अधिसूचित किए जाने की उम्मीद है।

 

केंद्र ने बाघ संरक्षण पर चौथे एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान विकास की भी घोषणा की।

 

केंद्र ने पहले ही कर्नाटक में एमएम हिल्स (MM Hills), छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान (Guru Ghasidas National Park) के साथ-साथ रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है।

 

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य :

 

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य 1,071 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा। प्रस्तावित बाघ अभयारण्य में 302 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को बाघों के लिए महत्वपूर्ण आवास के रूप में छोड़ दिया जाएगा और शेष क्षेत्र रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के लिए बफर जोन के रूप में कार्य करेगा।

 

रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य 1982 में स्थापित किया गया था। अभयारण्य के मुख्य क्षेत्रों में 8 गाँव हैं और बड़ी संख्या में जंगली जानवर जैसे सांभर, काराकल, जंगली सूअर, नीलगाय और धारीदार लकड़बग्घा का घर है।