राष्ट्रीय समसामयिकी 2(13-May-2022)
राजीव कुमार बने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त
(Rajeev Kumar appointed as the next Chief Election Commissioner)

Posted on May 13th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को अगले 'मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner)' के रूप में नियुक्त किया गया था।

 

क़ानून मंत्रालय द्वारा ज़ारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सुशील चंद्रा के 14 मई को पद छोड़ने के बाद वह 15 मई को पदभार ग्रहण करेंगे।

 

संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार, राष्ट्रपति ने श्री राजीव कुमार को 15 मई 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।

 

राजीव कुमार :

 

राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। कुमार ने 1 सितंबर 2020 को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India - ECI) के चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। 

 

चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले कुमार पब्लिक एंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (PESB) के चेयरमैन थे।

 

वे अप्रैल 2020 में PESB के चेयरमैन बने थे। 19 फरवरी, 1960 को जन्मे कुमार के पास बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स सहित कई शैक्षणिक डिग्रियां हैं। 

 

उनके पास केंद्र और राज्य कैडर के मंत्रालयों में सोशल सेक्टर, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्रों में सरकार के लिए काम करने का 37 से अधिक वर्षों का अनुभव है।