विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी समसामियिकी 1 (6-Aug-2020)
‘प्रोजेक्ट कुइपर’ ('Project Kuiper')

Posted on August 6th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन को ‘प्रोजेक्ट कुइपर’  तहत अपना उपग्रह प्रक्षेपित करने के करीब पहुंच गयी है। कंपनी को सरकार से 3,236 से अधिक उपग्रह कक्षा में छोड़ने की अनुमति मिल गयी है। यह उपग्रह धरती पर इंटरनेट सेवाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे।



कंपनी के अनुसार घर पर भरोसेमंद इंटरनेट नहीं होने की वजह से लोग अपने ऑफिस का काम या स्कूल की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। अमेजन अपनी योजना ‘प्रोजेक्ट कुइपर’ के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी। अमेजन इस पहल पर 10 अरब डॉलर खर्च करेगी। इसी के साथ वह रेडमंड वाशिंगटन में एक अनुसंधान केंद्र खोलने जा रही है, जहां इन उपग्रहों को विकसित किया जाएगा।


ये उपग्रह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा सकते हैं। ये उन इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचा सकते हैं, जहां इंटरनेट की पहुंच नहीं है। यह अमेजन के लिए एक नया कारोबार भी बन सकता है कि वह लोगों और कंपनियों को इंटरनेट सेवा की बिक्री करे।