खेल समसामियिकी 1 (14-July-2020)
अमेरिका में लीग टीमों पर नस्ली उपनाम हटाने का दबाव बढ़ा
(Pressure on league teams to remove racial surname increased in America)

Posted on July 14th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) की टीम वाशिंगटन रेडस्किन्स ने अपने नाम से रेडस्किन्स हटा दिया है जिसके बाद देश में विभिन्न खेलों की लीग टीमों पर भी अपने उपनाम हटाने के लिये दबाव बढ़ गया है।

 

जिन टीमों पर उपनाम हटाने के लिये दबाव बढ़ रहा है उनमें क्लीवलैंड इंडियन्स भी शामिल है।

 

वाशिंगटन रेडस्किन्स ने कई दशकों की आपत्ति के बाद और नस्लीय न्याय के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बीच अपना विवादास्पद उपनाम और लोगो हटा दिया है।

 

उसके बाद अब क्लीवलैंड इंडियन्स नयी पहचान हासिल करने वाली दूसरी प्रमुख खेल टीम बन सकती है।

 

इंडियन्स ने हाल में कहा था कि वह 105 वर्षों में पहली बार अपने नाम को बदलने की प्रक्रिया के शुरुआती चरण में है।

 

इनके अलावा अटलांटा ब्रेव्स, शिकागो ब्लैकहॉक्स और सुपर बाउल चैंपियन कन्सास सिटी चीफ्स उन टीमों में शामिल हैं जिन पर नाम बदलने का दबाव बढ़ रहा है।

 

नाम न बदलने पर इन टीमों से प्रायोजकों के हटने की संभावना भी है।