अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (6-June-2019)
पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री ने बकरीद और मोहर्रम की तारीखें घोषित की (Pakistan's Science and Technology Minister announced the dates of Bakrid and Muharram)

Posted on June 6th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने देश के प्रमुख त्योहारों और पवित्र महीने मोहर्रम के शुरू होने की तारीखों का ऐलान कर मौलवियों के इस परंपरागत काम को एक तरह से अपने हाथ में ले लिया है। इससे पहले ये काम देश के मौलवी ही करते थे।

 

चौधरी ने गुरूवार को वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर बकरीद और मोहर्रम महीने के शुरू होने की तारीख भी बता दी।

 

पिछले महीने उन्होंने ईद-उल-फितर की तारीख का ऐलान कर दिया था जिससे धार्मिक लोगों की त्योरियां चढ़ गईं थीं।

 

चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि इस साल ईद उल अजहा 12 अगस्त को मनाई जायेगी और मोहर्रम एक सितम्बर को शुरू होगा। मोहर्रम से इस्लामिक वर्ष की शुरूआत मानी जाती है।

 

डान समाचार पत्र ने बताया है कि ये तारीखें चांद आधारित कैलेंडर से निकाली गई हैं और इसे पिछले महीने विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय से जारी किया था। इस कदम का उद्देश्य इस्लामिक महीनों के लिए चांद को देख कर तारीखें बताने पर होने वाले विवादों पर विराम लगाना है।