अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (9-June-2021)
ऑपरेशन पैंजिया XIV
(Operation Pangea XIV)

Posted on June 9th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

नकली और अवैध दवाओं और चिकित्सा उत्पादों की बिक्री को लक्षित करते हुए ‘ऑपरेशन पैंजिया’ XIV (Operation Pangea XIV) के तहत रिकॉर्ड संख्या में नकली ऑनलाइन फ़ार्मेसी को बंद कर दिया गया है।

 

इंटरपोल द्वारा समन्वित इस ऑपरेशन में 92 देशों के पुलिस, सीमा शुल्क और स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरणों ने भाग लिया था।

 

इसके परिणामस्वरूप वेबसाइटों और ऑनलाइन मार्केटप्लेस सहित 113,020 वेब लिंक्स को बंद या हटा दिया गया।

 

वर्ष 2008 में शुरू किए गए पहले ऑपरेशन पैंजिया के बाद इस प्रकार की यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी।