अर्थव्यवस्था समसामियिकी 2 (17-Sept-2020)
भारत में परमाणु ऊर्जा उत्पादन
(Nuclear power generation in india)

Posted on September 17th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

वर्तमान में, परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियां, भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) और भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (BHAVINI) परमाणु ऊर्जा उत्पादन में संलग्न हैं।परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में गैर-सरकारी क्षेत्र को अनुमति देने के लिए वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।वर्तमान में देश में 6780 मेगावाट की क्षमता वाले बाईस 22 रिएक्टर कार्यरत हैं।

 


वर्तमान नीति (सरकार की समेकित एफडीआई नीति) के तहत परमाणु ऊर्जा को निषिद्ध क्षेत्रों की सूची में रखा गया है।हालांकि, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से संबंधित उपकरणों के विनिर्माण और संबंधित अन्य सुविधाओं के लिए आपूर्ति प्रदान करने हेतु परमाणु उद्योग में FDI पर कोई प्रतिबंध नहीं है।इसके अलावा, परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए NPCIL के संयुक्त उपक्रमों को लाइसेंस देने हेतु वर्ष 2015 में परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 में संशोधन किया गया था।