विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी समसामयिकी 1 (30-Apr-2021)
निर्मला सीतारमण ने IIT-M में भारत के पहले 3D प्रिंटेड घर का उद्घाटन किया
(Nirmala Sitharaman inaugurates India's first 3D printed house at IIT-M)

Posted on April 30th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) में भारत में पहले 3D प्रिंटेड घर का उद्घाटन किया।

 

इस 3D प्रिंटेड घर की अवधारणा की कल्पना पूर्व IIT-M के पूर्व छात्रों ने की थी।

 

एकल मंजिला घर 'कंक्रीट 3D प्रिंटिंग' तकनीक का उपयोग करके लगभग 600 वर्ग फुट के क्षेत्र में केवल पांच दिनों में बनाया गया है।

 

यह घर, परिसर के भीतर हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटीज़ टरविलिगर सेंटर फॉर इनोवेशन इन शेल्टर के सहयोग से, IIT-मद्रास आधारित स्टार्ट-अप 'TVASTA मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस’ द्वारा बनाया गया है।

 

3D प्रिंटेड हाउस 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सभी के लिए आवास (housing for all)’ योजना की दृष्टि की समय सीमा को पूरा करने में मदद करेगा।