दिवस विशेष समसामयिकी 1 (29-November-2021)
एनसीसी ने मनाया अपना 73वां स्थापना दिवस
(NCC celebrated its 73rd foundation day)

Posted on November 30th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा और दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps - NCC) 28 नवंबर को अपनी स्थापना की 73वीं वर्षगांठ मना रहा है।

 

एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

 

एनसीसी दिवस पूरे देश में मनाया जाता है।

 

स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसमें कैडेट मार्च, रक्तदान शिविर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

 

एनसीसी :

 

एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था।

 

एनसीसी पूरी दुनिया में सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन भी है।

 

एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

 

मुख्यालय अब स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है।

 

यह एक स्वैच्छिक "त्रि-सेवा संगठन (Tri-service Organisation)" है।

 

इस संगठन में सेना, नौसेना और विंग शामिल हैं।