दिवस विशेष समसामियिकी 1 (2-Dec-2020)
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
(National Pollution Control Day)

Posted on December 2nd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* भारत में हर साल 2 दिसंबर को वर्ष 1984 में 2 से 3 दिसंबर की रात को हुई भोपाल गैस त्रासदी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जीवन गंवाने वाले लोगों की स्मृति में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है।

 

* वर्ष 2020 में भोपाल गैस त्रासदी की 36 वीं वर्षगांठ है।

 

* इस दिन के जरिए, हवा, पानी और मिट्टी के बढ़ते प्रदूषण के बारे में जागरूकता पैदा की जाती है, और प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है।

 

इस दिन का उद्देश्य औद्योगिक आपदाओं के प्रबंधन और नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाना,औद्योगिक प्रक्रियाओं या मानवीय लापरवाही से उत्पन्न प्रदूषण को रोकें जाना व लोगों और उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण कृत्यों के महत्व के बारे में जागरूक करना है।