पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1 (13-September-2021)
राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक 2020
(National Air Quality Index 2020)

Posted on September 13th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि शुद्ध वायु गुणवत्ता वाले शहरों की संख्या 2020 में 86 से बढ़कर 104 हो गई है। उन्होंने इसका श्रेय सरकार की नीतियों के उचित क्रियान्वयन को दिया ।

 

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक 2020 :

 

केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत सार्वजनिक सूचना के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (National Air Quality Index - AQI) जारी किया है। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक में आठ प्रदूषकों- PM 2.5, PM10, अमोनिया, लेड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ओज़ोन और कार्बन मोनोऑक्साइड को शामिल किया गया है।

 

भारत सरकार वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली सफर पर वायु गुणवत्ता स्तर का मापन करती है।जिसमे 1 से लेकर 500 अंकों तक हवा की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है।

 

वायु गुणवत्ता सूचकांक के मानक :

 

शुरुआती 100 अंकों को 'अच्छा' (Good) माना जाता है। जैसे-जैसे अंक बढ़ते जाते हैं, हवा की गुणवत्ता 'खराब' होती जाती है। 100 से 200 तक के वायु स्तर को 'ठीक-ठाक' (Average) की श्रेणी में रखा जाता है।

 

200 से 300 तक के वायु स्तर को 'खराब' (Poor) माना जाता है।

 

300 से 400 तक के वायु स्तर को 'बहुत खराब' (Very Poor) माना जाता है।

 

400 से 500 तक के वायु स्तर को 'खतरनाक' (Severe) माना जाता है।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड :

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गठन एक सांविधिक संगठन के रूप में जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के अंतर्गत किया गया है।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के अंतर्गत शक्तियाँ व कार्य सौंपे गए।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्य :

 

जल एवं वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं निवारण तथा वायु गुणवत्ता में सुधार से संबंधित किसी भी मामले पर केंद्र सरकार को सलाह देना।

 

राज्य बोर्डों की गतिविधियों के बीच समन्वय स्थापित करना और उनके बीच मतभेदों को सुलझाना।

 

जल एवं वायु प्रदूषण के निवारण, नियंत्रण और इसमें कमी हेतु एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के लिये योजना बनाना एवं उसका संचालन करना।