पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामियिकी 2 (04-Mar-2021)
नाग नदी
(Nag River)

Posted on March 4th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

कुल 2,117.54 करोड़ रुपये की लागत से नाग नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना को मंजूरी दी गई है।राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत अनुमोदित इस परियोजना को राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय, (NRCD) द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।

 

नाग नदी, महाराष्ट्र के नागपुर शहर से होकर बहने वाली नदी है।इस नदी के नाम पर ही नागपुर शहर का नामकरण किया गया है।नाग नदी का उद्गम वाड़ी (wadi) के निकट लावा पहाड़ियों से होता है, और यह कान्हां-पेंच नदी-प्रणाली का एक भाग है।