राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (8-Feb-2019)
बहु-क्षेत्रीय संस्कृति उत्सव ‘अर्थ’
(Multi-Regional Culture Festival 'Arth')

Posted on February 8th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

‘भारतीय विचारधारा और दर्शन’ पर आधारित वृहद सांस्कृतिक उत्सव ‘अर्थ’ का शुक्रवार को आरंभ होगा। इसमें देश और विदेश के 250 से अधिक लेखक, विद्वान, कलाकार और शिल्पकार के शिरकत करेंगे। 



इस तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के उद्यान में आयोजित किया जायेगा। यह भारत का पहला बहु-क्षेत्रीय उत्सव है। 



इस उत्सव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी, अभिनेत्री रवीना टंडन, शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सदस्य सोनल मानसिंह, अर्थशास्त्री विवेक देवरॉय, लेखक अश्विन सांघी और अमीष त्रिपाठी जैसे प्रतिष्ठित लोग शिरकत करेंगे।



इसके अलावा लार्ड मेघनाथ देसाई, कैरन अत्तिहा (वाशिंगटन पोस्ट के ग्लोबल ओपिनियन संपादक), डोमनिक डीजिओवानी (होमलैंड सिक्योरिटी डिपॉर्टमेंट, अमेरिका), टेड्स डेविस, आस्ट्रेलिया से इमाम तौहिदी, इजराइल से शिमोन लेव और तुर्की से हसन करीम गुस जैसी विदेशी हस्तियां भी शामिल होंगी। 



आयोजकों के अनुसार उत्सव में आने वाले लोगों को परिचर्चा, सांस्कृतिक प्रस्तुति, कार्यशालाओं, विजुअल आर्ट इंस्टालेशन्स और प्रस्तुति देखने को मिलेंगी। 



इस उत्सव का समापन 10 फरवरी को होगा।