स्वास्थ्य समसामियिकी 1 (25-Feb-2021)
मिशन इन्द्रधनुष 3.0
(Mission Indradhanush 3.0)

Posted on February 25th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

पूरे देश में टीकाकरण कवरेज का विस्तार करने हेतु तीव्र मिशन इन्द्रधनुष 3.0 (Intensified Mission Indradhanush IMI– 3.0) शुरु किया गया है।IMI 3.0 का फोकस, कोविड-19 महामारी के दौरान टीके की खुराक लेने से वंचित रह गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर होगा।

 

 

भारत सरकार द्वारा “मिशन इन्द्रधनुष” की शुरुआत दिसंबर 2014 में की गयी थी, इसका उद्देश्य टीकाकरण कार्यक्रम को पुन: सक्रिय करने और सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए तेजी से पूर्ण टीकाकरण कवरेज के अंतर्गत लाना था।मिशन इन्द्रधनुष का अंतिम लक्ष्य दो वर्ष की आयु तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सभी उपलब्ध टीकों सहित पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है।

 

 

मिशन इन्द्रधनुष के तहत, 12 टीका-निरोध्य बीमारियों (Vaccine-Preventable Diseases– VPD) अर्थात डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस और निमोनिया, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप-बी संक्रमण, जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई), रोटावायरस वैक्सीन, न्यूमोकोकस कंजुगेट वैक्सीन (PCV), खसरा-रूबेला (MR) के खिलाफ टीकाकरण किया जाता है।हालांकि, जापानी इंसेफेलाइटिस और हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप-बी, बीमारियों के खिलाफ देश के चयनित जिलों में टीकाकरण किया जा रहा है।

 

 

टीकाकरण कार्यक्रम को और तीव्र करने हेतु प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अक्टूबर, 2017 को गहन इन्द्रधनुष मिशन (Intensified Mission Indradhanush- IMI) शुरू किया गया।इसका लक्ष्य, दो वर्ष तक की आयु तक के उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक पहुंचने का है जो नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित रह गए या छूट गए हैं।इस विशेष अभियान के तहत, दिसंबर 2018 तक 90% से अधिक पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु चुनिंदा जिलों और शहरों में टीकाकरण कवरेज में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था।