राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (23-June-2021)
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने "जान है तो जहान है" जागरूकता अभियान शुरू किया
(Minority Affairs Minister launches "Jaan Hai Toh Jahan Hai" awareness campaign)

Posted on June 23rd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए कोरोना टीकाकरण पर एक राष्ट्रव्यापी "जान है तो जहान है (JaanHaiToJahaanHai)" जागरूकता अभियान शुरू किया।

 

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करना और कोरोना टीकाकरण से संबंधित अफवाहों और आशंकाओं को ख़त्म है।

 

इसे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा विभिन्न सामाजिक-शैक्षिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और महिला स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से लॉन्च किया गया है।

 

मुख्तार अब्बास नकवी ने इस जागरूकता अभियान में भाग लेने के लिए सेंट्रल वक्फ काउंसिल, मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन और अन्य सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों के सदस्यों से आग्रह किया है।

 

भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चला रहा है।