राज्य समसामयिकी 1 (20-Jan-2021)
महाराष्ट्र सरकार ने गोरेवाड़ा चिड़ियाघर का नाम बदलकर बाल ठाकरे के नाम पर किया
(Maharashtra government renamed Gorewara Zoo after Bal Thackeray)

Posted on January 20th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर स्थित गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का नाम बदलकर ‘बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान’ कर दिया है। प्राणि उद्यान लगभग 2,000 हेक्टेयर वन भूमि पर फैला है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 26 जनवरी को चिड़ियाघर में भारतीय सफारी का उद्घाटन करेंगे। भारतीय सफारी के उद्घाटन के तुरंत बाद तीन विशेष 40-सीट क्षमता के वाहन और एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।