कला एवं संस्कृति समसामयिकी 2(1-July-2022)
कर्नाटक सरकार ने शुरू की 'काशी यात्रा' योजना
(Karnataka government launched 'Kashi Yatra' scheme)

Posted on July 1st, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

कर्नाटक सरकार ने 'काशी यात्रा' योजना (‘Kashi Yatra’ scheme) का शुभारम्भ किया है।

 

काशी यात्रा परियोजना, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक 30,000 तीर्थयात्रियों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये की नकद सहायता प्रदान करती है।

 

इस योजना के लिए, सरकार 'मनसा सरोवर तीर्थयात्रियों की सहायता (Assistance to Manasa Sarovara Pilgrims)' के लेखा शीर्ष से 7 करोड़ रुपये तक की धनराशि का उपयोग करेगी, जिसकी घोषणा वित्तीय वर्ष के लिए मुख्यमंत्री के बजट भाषण में की गई थी।

 

धार्मिक बंदोबस्ती, हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले ने कहा, सरकार द्वारा प्रायोजित 'काशी यात्रा' में शामिल होने वाले किसी भी तीर्थयात्री को जीवन में केवल एक बार लाभ मिलेगा।

 

योजना के लिए आवेदन करने की पात्रता :

 

लाभार्थी कर्नाटक का मूल निवासी होना चाहिए

 

आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

 

लाभार्थी जिन्होंने पहले ही एक बार सब्सिडी का लाभ उठाया है, वे पात्र नहीं हैं

 

आवश्यक दस्तावेज़ :

 

कर्नाटक में लाभार्थियों के मूल निवास का प्रमाण - मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या राशन कार्ड।

 

आयु प्रमाण - आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि।