अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 2 (30-November-2021)
NDTV, द वीक टीम को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस संस्थान का सम्मान
(International Press Institute honors NDTV, The Week team)

Posted on November 30th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (International Press Institute- IPI) इंडिया अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म 2021 से NDTV के श्रीनिवासन जैन (Sreenivasan Jain) और मरियम अलावी (Mariyam Alavi) और "द वीक" के लक्ष्मी सुब्रमण्यम (Lakshmi Subramanian) और भानु प्रकाश चंद्र (Bhanu Prakash Chandra) को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया है।

 

इस बीच, द इंडियन एक्सप्रेस की रितिका चोपड़ा (Ritika Chopra) को पत्रकारिता 2020 में उत्कृष्टता के लिए आईपीआई इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

2020 और 2021 के पुरस्कार विजेताओं को दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

 

यह पुरस्कार 1 लाख रुपये के नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र के साथ आता है।

 

वियना स्थित इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (आईपीआई) एक वैश्विक संगठन है जो प्रेस की स्वतंत्रता के प्रचार और संरक्षण और पत्रकारिता प्रथाओं में सुधार के लिए समर्पित है।