स्वास्थ्य समसामयिकी 1 (7-Apr-2021)
समन्वित स्वास्थ्य सूचना प्लेटफाॅर्म
(Integrated Health Information Platform)

Posted on April 7th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘समन्वित स्वास्थ्य सूचना प्लेटफाॅर्म’ (IHIP) का शुभारंभ किया है।

 

यह प्लेटफाॅर्म मौजूदा ‘समन्वित रोग निगरानी कार्यक्रम’ का अत्याधुनिक और अपडेटेड रूप है।

 

इसी के साथ भारत विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने बीमारियों की निगरानी के लिये ऐसी परिष्कृत प्रणाली अपनाई है।

 

जहाँ एक ओर पुराने कार्यक्रम के तहत केवल 18 बीमारियों की निगरानी की व्यवस्था की गई थी, वहीं नए प्लेटफाॅर्म में 33 बीमारियों की निगरानी की व्यवस्था की गई है।

 

इस प्रणाली के माध्यम से रोगों के बारे में डिजिटल रूप में आँकड़े तत्‍काल उपलब्‍ध हो सकेंगे।

 

इस प्लेटफाॅर्म के माध्यम से किसी भी प्रकोप की जाँच संबंधी गतिविधियों की शुरुआत और निगरानी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही की जा सकेगी।

 

साथ ही इसे आसानी से अन्य निगरानी कार्यक्रमों के साथ एकीकृत किया जा सकता है।