राष्ट्रीय समसामयिकी 2(24-Sept-2022)
भारतीय स्वच्छता लीग
(Indian Swachhata League)

Posted on September 25th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

स्वच्छ भारत मिशन- शहरी 2.0 ( SBM-Urban 2.0) के ‘इंडियन स्वछता लीग’ के पहले संस्करण ने शहरों को स्वच्छ, हरा-भरा और कचरा मुक्त बनाने की दिशा में आधे मिलियन युवाओं और मशहूर हस्तियों को प्रेरित किया है।

 

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 :

 

2021-22 के बजट में घोषित ‘स्वच्छ भारत मिशन- शहरी 2.0’ ( SBM-Urban 2.0) , स्वच्छ भारत मिशन- शहरी (SBM-U) के पहले चरण (2014 से 2019) का अगला भाग है।

 

सरकार, शौचालयों से सुरक्षित रोकथाम, परिवहन, मल कीचड़ के निपटान और सेप्टेज का दोहन करने की कोशिश कर रही है।

 

‘स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0’ का लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त यानी मौजूदा 70% से 100% कचरे से मुक्त बनाना है।

 

अमृत (AMRUT) योजना ​​के अंतर्गत आने वाले शहरों को छोड़कर, सभी शहरों में ‘गंदले और काले पानी का प्रबंधन’ सुनिश्चित करना है।

 

सभी शहरी स्थानीय निकायों को ओडीएफ+ (ODF +) और 1 लाख से कम आबादी वाले निकायों को ओडीएफ++ (ODF ++) बनाना।

 

कम करें, पुन: उपयोग, पुनर्चक्रण  (Reduce, Reuse, Recycle) अर्थात 3R के सिद्धांतों का उपयोग करके ठोस अपशिष्ट के स्रोत पृथक्करण पर ध्यान दिया जाएगा।

 

प्रभावी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सभी प्रकार के नगरपालिका ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रसंस्करण और पुराने डंप साइटों का उपचार किया जाएगा।

 

समयावधि : 2021 से 2026 तक पांच साल तक।

 

नोडल मंत्रालय : आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA)।