भूगोल समसामियिकी 2 (26-Feb-2021)
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र
(Indian National Centre for Ocean Information Services)

Posted on February 26th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

INCOIS द्वारा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के हवाई मानचित्रण हेतु राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) की मदद लेने की योजना बनाई जा रही है। इसके सागरीय नितल का बेहतर चित्रण किया जा सकेगा, इस प्रकार के अध्ययन को ‘अनुगभीरीय अध्ययन’ (Bathymetric study) भी कहा जाता है।

 

यह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है।INCOIS का कार्य समाज, उद्योग, सरकारी एजेंसियों और वैज्ञानिक समुदाय को सर्वोत्तम संभव महासागर-संबंधी जानकारी और सलाहकार सेवाएं प्रदान करना है।