आधिकारिक बुलेटिन -3 (8-Aug-2019)
जैसलमेर में आर्मी इंटरनेशनल मास्टर्स प्रतियोगिता, 2019 के पहले चरण में भारतीय सेना की टीम प्रथम स्थान पर
(Indian Army Team Stands First in Stage – 1 of Army International Scout Masters Competition 2019 at Jaisalmer)

Posted on August 9th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के अंतर्गत जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में चल रही आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के पहले चरण में भारतीय सेना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कजाकिस्तान को दूसरा और रूसी सेना की टीम को तीसरा स्थान मिला। भारत में पहली बार पांच से 16 अगस्त 2019 तक आयोजित पांचवी आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में मित्र देशों जैसे आर्मेनियां, बेलारूस, चीन, उजबेकिस्तान, रूस, सूडान और कजाकिस्तान की टीमें यानी कुल 7 टीमें भाग ले रहीं हैं। भारतीय सेना आयोजक के रूप में पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रही है और पहले चरण में भारतीय सेना की टीम का शानदार प्रदर्शन भारतीय सेना में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण और पेशे के उच्च मानकों को दिखाता है।

 

आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के पहले चरण में शत्रु पंक्ति के पीछे घुसपैठ तथा खुफिया स्रोत के साथ संबंध, ज्ञात शत्रु की विजुअल निगरानी, इलेक्ट्रानिक हथियार चौकी और शत्रु के वाहनों के काफिले को निशाना बनाना शामिल है। टीमों द्वारा रात तक इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन उपकरणों के बिना 15 किलोमीटर पैदल चलने का नेविगेशन मार्च हुआ। पहले चरण में न केवल टीम की युद्ध ड्रील और बचाव कुशलता को परखा गया बल्कि कठोर रेगिस्तान में मूल नक्शों और दिशा सूचक के माध्यम से परंपरागत नेविगेशन की पेशेवर क्षमता का भी आकलन किया गया।