राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (6-Aug-2020)
‘इंडिया टूमॉरो: कनवरसेशन विथ नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर’
('India Tomorrow: Conversation with Next Generation of Political Leaders')

Posted on August 6th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* भारतीय नेताओं पर लिखी गयी एक नयी किताब पाठकों को देश के भविष्य के प्रमुख राजनीतिज्ञों के 20 साक्षात्कारों के जरिये मौजूदा भारतीय राजनीति को समझने में मदद करेगी।

 

* ‘ इंडिया टूमॉरो: कनवरसेशन विथ नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर’ नाम से प्रकाशित किताब में 50 साल से कम उम्र के राजनीतिज्ञों के साक्षात्कार हैं जिसके जरिये राहुल गांधी, स्मृति जुबीन ईरानी, वरुण गांधी, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव और अन्य के जीवन और व्यक्तित्व को जानने का मौका मिलेगा।

 

* इस किताब को शिक्षाविद प्रदीप छिब्बर और हर्ष शाह ने लिखा है।

 

* किताब के प्रकाशक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (ओयूपी) के मुताबिक इस किताब में शामिल नेताओं के व्यक्तित्व, महत्वकांक्षा, विचारधारा, रुचि, जुनून और प्रेरणा को जानने की कोशिश की गई जो अगली पीढ़ी के राजनेता हैं और भारत का भविष्य तय करेंगे।