आधिकारिक बुलेटिन -7 (6-Dec-2019)
2019 के लिए भारत के शीर्ष 10 थानों की घोषणा
(India’s Top 10 Police Stations for 2019 announced )

Posted on December 7th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

सरकार ने देश के श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले थानों की सूची जारी की है। देश के 10 शीर्ष थाने इस प्रकार है:

 

राज्‍य

जिला

थाना

रैंकिंग

अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह

अंडमान

अबेरदीन

1

गुजरात

माहीसागर

बालासिनोर

2

मध्‍य प्रदेश

बुरहानपुर

एजेके बुरहानपुर

3

तमिलनाडु

थेनी

एडब्‍ल्‍यूपीएस थेनी

4

अरुणाचल प्रदेश

दिबांग घाटी

अनिनि

5

दिल्‍ली

दक्षिण-पश्चिम जिला

बाबा हरिदास नगर, द्वारका

6

राजस्‍थान

झालावाड़

बकानी

7

तेलंगाना

करीमनगर

चोप्‍पाडंडी(एम)

8

गोवा

उत्‍तर गोवा

बिकोलीम

9

मध्‍य प्रदेश

शिवपुर

बरगावा

1

 

यह प्रयास प्रधानमंत्री के निर्देशों को प्रदर्शित करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2015 में गुजरात के कच्‍छ में डीजीपी सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए निर्देश दिया था कि थानों की ग्रेडिंग के लिए प्राप्‍त जानकारी के आधार पर उनके कार्य प्रदर्शन के मूल्‍यांकन के लिए मानक निर्धारित किए जाने चाहिए।

 

केन्‍द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि उन्‍होंने देखा है कि देश के हजारों थानों में से लिए गए अधिकतर थाने छोटे और ग्रामीण इलाकों के हैं। यह 10 शीर्ष थानों के मामले में भी सत्य है। यह इस बात का संकेत देता है कि यद्यपि संसाधनों की उपलब्‍धता महत्‍वपूर्ण है, लेकिन उससे अधिक महत्‍वपूर्ण अपराध रोकने और नियंत्रित करने तथा देश की सेवा करने में पुलिसकर्मियों का समर्पण और गंभीरता है।

 

उद्देश्‍य डाटा विश्‍लेषण, सीधी परख और लोगों से मिली जानकारी के माध्‍यम से 15,579 थानों में से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग करना था। रैंकिंग प्रक्रिया प्रत्‍येक राज्‍य में श्रेष्‍ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्‍त सूची तैयार करने से हुई। ये सूची थानों द्वारा निम्‍नलिखित अपराधों के समाधान के आधार पर बनाई गई:

 

*सम्‍पत्ति अपराध
*महिलाओं के विरूद्ध अपराध
*कमजोर वर्गों के विरूद्ध अपराध

 

 

देश थानों की वार्षिक रैंकिंग की प्रतिक्षा कर रहा था, विशेषकर पुलिस बल। यह रैंकिंग पुलिस के कामकाज की जानकारी देती है और आंतरिक सुरक्षा के व्‍यापक संदर्भ में सार्वजनिक नीति बनाने में मूल्‍यवान इनपुट प्रदान करती है।