अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 3 (19-July-2021)
कान्स 2021 में भारत की पायल कपाड़िया ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (Documentary ) का पुरस्कार जीता
(India's Payal Kapadia wins Best Documentary award at Cannes 2021)

Posted on July 19th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की, "ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग (A Night of Knowing Nothing") ने 74वें कान फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डी'ओर (गोल्डन आई) पुरस्कार जीता।

 

मुंबई स्थित फिल्म निर्माता की पहली विशेषता ने उत्सव के विभिन्न वर्गों में प्रस्तुत 28 वृत्तचित्रों से बने एक दुर्जेय क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।

 

'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' (A Night of Knowing Nothing) को निर्देशकों के पखवाड़े के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया, यह एक ऐसा खंड है जो उत्सव के समानांतर चलता है।

 

इस पुरस्कार की स्थापना 2015 में लास्कम -LaScam (फ्रेंच-स्पीकिंग राइटर्स सोसाइटी) और बर्टुसेली (Bertuccelli) द्वारा कान्स फिल्म फेस्टिवल और इसके सामान्य प्रतिनिधि थिएरी फ्रैमॉक्स (Thierry Fremaux) के सहयोग से की गई थी।

 

पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) :

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) की पूर्व छात्रा कपाड़िया के पास डॉक्यूमेंट्री एंड व्हाट इज द समर सेइंग (documentary And What is the Summer Saying) 2018 और लास्ट मैंगो बिफोर द मॉनसून (Last Mango Before the Monsoon), 2015 शॉर्ट जैसी फिल्में भी हैं।