अर्थव्यवस्था समसामियिकी 1 (7-Mar-2019)
सरकार जारी करेगी 20 रुपये का सिक्का (Government will issue 20 rupees coin)

Posted on March 7th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

सरकार पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 12 कोणीय होगा जिस पर अनाज के निशान होंगे जो देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को इंगित करेंगे।

 

इसके अलावा नई श्रृंखला के 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के भी जारी किये गये जाएंगे। यह गोलाकर होगे और सिक्के की राशि हिंदी में लिखी होगी।

 

इन सिक्कों को जारी करने की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गयी है।

 

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा कि 20 रुपये का सिक्का 8.54 ग्राम का होगा और इसका बाहरी ब्यास 27 मीली मीटर होगा। बाहरी घेरा निकिल चांदी का होगा और मध्य हिस्सा निकिल पीतल का होगा।

 

बीस रुपये के सिक्के पर अशोक स्तम्भ के सिंह की आकृति होगी जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के की बायीं तरफ ‘भारत’ शब्द हिंदी में लिखा होगा और दाहिने तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ अंकित होगा।

 

सिक्के के पीछे रुपये के निशान के साथ उसकी राशि ‘20’ लिखी होगी।

 

अधिसूचना के अनुसार सिक्के पर अनाज का निशान होगा जो देश में कृषि क्षेत्र की मजबूत स्थित को इंगित करता है।