अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1(29-June-2022)
वैश्विक बुनियादी ढांँचा कार्यक्रमों की घोषणा
(Global infrastructure programs announced)

Posted on June 29th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में G7 समूह द्वारा निर्धन देशों के लिये 600 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांँचा कार्यक्रमों की घोषणा की गई है।

 

इस कदम का उद्देश्य चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के साथ प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देना है।

 

वर्ष 2022 से वर्ष 2027 तक अमेरिकी सरकार एवं उसके सहयोगी देश 600 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के आंँकड़े को छूने का प्रयास करेंगे।

 

बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative- BRI) को औपचारिक रूप से वन बेल्ट वन रोड पहल के रूप में जाना जाता है।

 

यह एक वैश्विक बुनियादी ढांँचा विकास रणनीति है, जिसे चीन द्वारा वर्ष 2013 में शुरू किया गया था।

 

इसके तहत चीन ने लगभग 70 देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में निवेश करने की योजना बनाई।

 

यह परियोजना चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की विदेश नीति का केंद्रबिंदु है।

 

मार्च 2022 तक 146 देशों द्वारा BRI पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।