अर्थव्यवस्था समसामियिकी 1 (10-Aug-2020)
फ़्यूचरब्रांड सूचकांक 2020 ( Futurebrand Index 2020)

Posted on August 10th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* फ़्यूचरब्रांड सूचकांक 2020 में एप्पल के बाद भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन गयी है।

* मुकेश अम्बानी के नेतृत्व में कम्पनी ने यह मुकाम हासिल किया है। 

* रिलायंस इंडस्ट्रीज दूरसंचार, रिफाइनरी तथा खुदरा आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाली भारत की प्रमुख कम्पनी है।

* 8 मई 1973 को धीरूभाई अंबानी द्वारा इसकी स्थापना की गई थी।

* वर्तमान में इस कम्पनी की कमान मुकेश अम्बानी के हाथों में है।

* कम्पनी का मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।

* वहीं फ़्यूचरब्रांड एक ब्रांड कन्सल्टिंग और मैनजमेंट कम्पनी है।

* हर वर्ष विश्व की अग्रणी फर्मों की जांच कर फ़्यूचरब्रांड यह निर्धारित करता है कि कम्पनियों ने एक साल के भीतर कितना कार्य किया तथा इसी आधार पर अपनी सूची जारी करता है।

* फ़्यूचरब्रांड  बीते 6 वर्षों से यह सूचकांक जारी कर रही है।

* इस वर्ष अपनी रिपोर्ट में फ़्यूचरब्रांड ने रिलायंस के बारे में कहा है कि यह भारत की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कम्पनियों में से एक है तथा यज सूचकांक के हर पैमाने पर सफलतापूर्वक खड़ी उतरी है।

* वर्ष 2020 में इस सूची में पहला स्थान हासिल करने वाली कम्पनी एप्पल है।

* इसकी स्थापना वर्ष 1976 में स्टीव जॉब्स, स्टीव वेज़नियाक एवं रोनाल्ड वेन द्वारा की गई थी।