खेल समसामियिकी 1 (6-Aug-2020)
‘इक्वीलीब्रियम’ उपकरण (Equilibrium Equipment)

Posted on August 6th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने, उनकी चोटों को रोकने और उबरने की प्रक्रिया को तेज करने के लिये एक ‘स्पोर्ट्स डायनामिक्स इक्वीलीब्रियम’ उपकरण लांच किया गया।

 

* भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग कोच’ रामजी श्रीनिवासन और पूर्व एथलीट से खेल वैज्ञानिक बने करण कंचन ने इसे डिजाइन किया है जिसमें सेंसर लगे हुए हैं और इसमें ‘आर्टिफिशियल टेक्नालॉजी’ का इस्तेमाल किया गया है।

 

* विज्ञप्ति के अनुसार दोनों के प्रयास से बने इस यंत्र से जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।