अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (23-November-2021)
अल साल्वाडोर ने दुनिया का पहला 'बिटकॉइन सिटी' बनाने की योजना बनाई
(El Salvador plans to build world's first 'Bitcoin City')

Posted on November 23rd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

अल सल्वाडोर (El Salvador) के राष्ट्रपति नायब बुकेले (Nayib Bukele) ने घोषणा की है कि देश दुनिया का पहला "बिटकॉइन सिटी (Bitcoin City)" बनाने की योजना बना रहा है।

 

नए शहर को ला यूनियन के पूर्वी क्षेत्र में विकसित करने की योजना है और शुरुआत में बिटकॉइन समर्थित बॉन्डस द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।

 

इसे ज्वालामुखी से जियोथर्मल पावर सप्लाई होगी। बिटकॉइन सिटी मूल्य वर्धित कर (value-added tax - VAT) को छोड़कर कोई कर नहीं लगाएगा।

 

इस पर लगाए गए वैट का आधा हिस्सा शहर के निर्माण के लिए जारी किए गए बॉन्डस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और अगले आधे का इस्तेमाल कचरा संग्रहण जैसी सेवाओं के भुगतान के लिए किया जाएगा।