विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी समसामयिकी 1 (23-November-2021)
शिक्षा मंत्री ने आईआईटी गुवाहाटी में सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया
(Education Minister launches Center for Nanotechnology at IIT Guwahati)

Posted on November 23rd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने आईआईटी गुवाहाटी में अत्याधुनिक सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी (Centre for Nanotechnology) और सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम (Centre for Indian Knowledge System) का उद्घाटन किया।

 

उन्होंने एनईपी 2020 के कार्यान्वयन पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

 

इस मौके पर असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू (Ranoj Pegu) भी मौजूद थे।

 

IIT गुवाहाटी ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग प्रणालियों में उत्कृष्ट रैंकिंग हासिल की है।

 

सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी एंड सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम :

 

नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और नैनो टेक्नोलॉजी में उद्योग के साथ अकादमिक साझेदारी बढ़ाने की दिशा में काम करेगा।

 

सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम (CIKS) उस ज्ञान के संरक्षण, दस्तावेजीकरण और उसे बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो भारत के लिए अद्वितीय है, जैसे कि भारतीय शास्त्रीय संगीत, योग, संस्कृत, पारंपरिक दवाएं, मंदिर वास्तुकला, चीनी मिट्टी की परंपरा और उत्तर की विशेष कृषि पद्धतियां- पूर्वी भारत, अन्य बातों के अलावा।

 

केंद्र के लिए वित्त पोषण शिक्षा मंत्रालय (MoE) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से आया है।