पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1(2-August-2022)
अर्थ ओवरशूट डे
(Earth Overshoot Day)

Posted on August 2nd, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

वर्ष 2022 का ‘अर्थ ओवरशूट डे’ (Earth Overshoot Day), 28 जुलाई को पड़ रहा है। पिछले वर्ष यह 29 जुलाई मनाया गया था।

 

‘अर्थ ओवरशूट डे’ :

 

अर्थ ओवरशूट दिवस, प्रतिवर्ष उस तारीख को चिह्नित करता है, जब हम पृथ्वी द्वारा पूरे साल के लिए उपलब्ध कराए गए समस्त संसाधनों का उपभोग कर चुके होते हैं।

 

अर्थात, पृथ्वी द्वारा पूरे वर्ष के दौरान पुनरुत्पादित किए गए सभी जैविक संसाधनों का 29 जुलाई, 2021 तक मानवों द्वारा उपभोग किया जा चुका है।

 

‘अर्थ ओवरशूट डे’ की तिथि का निर्धारण :

 

प्रतिवर्ष ‘अर्थ ओवरशूट डे’ की तारीख की घोषणा ‘ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क’, (Global Footprint Network) द्वारा की जाती है, यह तत्काल जलवायु कार्रवाई और संवहनीय उपभोग पर कार्य करने वाला एक  वैश्विक संगठन है।