आधिकारिक बुलेटिन - 3 (30-Nov-2020)
ड्राई स्वाब डायरेक्ट आरटी-पीसीआर परीक्षण विधि
(Dry Swab-Direct RT-PCR method)

Posted on December 1st, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

 ‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ (ICMR) द्वारा कोरोना वायरस जांच प्रक्रिया को तेज करने हेतु, ड्राई स्वाब डायरेक्ट आरटी-पीसीआर परीक्षण विधि (Dry Swab-Direct RT-PCR method) को मंजूरी प्रदान की गयी है।इस परीक्षण विधि को ‘वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र‘ (CSIR-CCMB) द्वारा विकसित किया गया है।

 

पहले, आइए हम समझते हैं कि पारंपरिक परीक्षण विधि किस प्रकार कार्य करती है?

पारंपरिक परीक्षण विधि में, नाक/नासाग्रसनी संबंधी- Nasopharyngeal) या गले की नली/ मुख-ग्रसनी (oropharyngeal) स्वाब के नमूने एकत्र किए जाते हैं जिन्हें प्रायः वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम (VTM) नामक द्रव्य में रखा जाता है।रिसाव से बचने के लिये इन नमूनों को अच्छी तरह से पैक किया जाता है जिससे नमूना संग्रह और परीक्षण केंद्र पर अधिक समय लग जाता है।


ड्राई स्वाब-डायरेक्ट आरटी-पीसीआर विधि क्या है?

यह मौजूदा मानक आरटी-पीसीआर विधि का एक सरल रूपांतरण है।इस विधि में नासिका स्वाब (Nasal Swab) को शुष्क अवस्था में संग्रहीत और परिवहन किया जाया है, जिससे नमूनों के रख-रखाव में सरलता होती है तथा इसके रिसाव एवं संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होता है।

 

लाभ:

* लागत प्रभावी

* मौज़ूदा जनशक्ति को बिना कोई अतिरिक्त प्रशिक्षण दिये इसे प्रयुक्त किया जा सकता है

* देश में परीक्षण क्षमता में तीव्र वृद्धि करने में सक्षम